February 19, 2025

रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान बने मुकेश गोयल

0
107
Spread the love

Faridabad News, 13 July 2020 : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक का आयोजन वचुर्अल किया गया जिसमें मुकेश गोयल को प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस वचुर्अल बोर्ड बैठक में ही प्रधान मुकेश गोयल ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सुनील गुप्ता को सचिव पद,लव विज को कोषाध्यक्ष व चन्द्र नारंग को संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया। इसके अलावा उन्होनें अपनी कार्यकारिणी में पूर्व प्रधान व क्लब के संस्थापक दिनेश रघुवंशी,सभी पूर्व प्रधानों संदीप सिंघल,धर्म बरेजा,संदीप गोयल, अरिहंत जैन, गोपाल कुकरेजा,देवेश गुप्ता,रजित गुप्ता व सभी वरिष्ट साथियों सुनील जिंदल,देवेंद्र गोयल,नीरज जैन,योगेश गुप्ता,नरेश गोयल, प्रवीण गुप्ता,ब्रिज भूषण,अजय गोयल,प्रदीप सिंघल, देवेंद्र गर्ग,मनोज गुलाटी,अरुण गोपाल,जितेंद्र मंगला, राकेश दरोलिया,अमित अग्रवाल मनोज सिंधु,मनोज कोठारी,संजय अग्रवाल,जितिन गुप्ता,अतुल गुप्ता,संजय गांधी,राजन वधवा,योगेश अगवाल,पवन अग्रवाल,विजय प्रताप सिंह और विनीत गर्ग को विशिट पदों से नवाजा है। प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व इस समय कोविड 19 जैसी महामारी से झूझ रहा है,हम मानवता के लिए इस वर्ष में स्वस्थता से जुड़े बहुत से प्रोजेक्ट जैसे मुफ़्त स्वास्थ जांच,कोविड टेस्ट, रक्तदान व कैंसर शिविर लगाने जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि इस वर्ष में 4000 यूनिट रक्त एकत्रित करने व 6000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। श्री गोयल ने कहा कि क्लब द्वारा 1 जुलाई से अब तक 500 पेड़ लगा दिए है व विभिन स्थानो पर 6 वृक्ष लगाने के प्रोजेक्ट कर चुके हैं जिसका श्रेय हमारे ट्री प्लैंटेशन के चेयरमेन अजय गोयल व देवेंद्र गर्ग को जाता है। उन्होनें कहा कि इस एलीट क्लब की स्थापना वर्ष 2008 में चार्टर प्रेसिडेंट विश्विख्यात कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा की गई थी। इस क्लब ने बहुत ही ऊँचाइयों को छुआ है और आगे भी अपनी सामाजिक गतिविधियों कारण यह क्लब आप सभी के सहयोग से श्रेष्ठ रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *