February 23, 2025

शहरवासियों को कोराना महामारी से बचाव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा नगर निगम प्रशासन

0
106
Spread the love

Faridabad News, 25 March 2020 : निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि नगर निगम प्रषासन की पूरी टीम षहर को कोरना महामारी से बचाव के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे प्रषासन को पूरा सहयोग करे व अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें। इधर नगर निगम प्रषासन ने अपने सैंकड़ों वाहनों के माध्यम से लगातार दूसरे दिन पूरे नगर निगम क्षेत्र में कोराना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील करते हुए व्यापक स्तर पर मुनादी करवाई गई। इस काम के लिए सोषल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। मुनादी की आडिया व वीडिया पूरे षहर में व्यापक तौर पर वायरल होने से भी लोगों को जागरूक करने में सफलता हासिल हुई है। निगमायुक्त ने आज पुनः अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, किसी से न तो हाथ मिलायें और न ही उसके षरीर को छुयें, अपनी स्वयं की आंखों, कानों, नाक, गले व चेहरे को न छुयें, किसी से भी बात करते समय कम से कम 4 फुट की दूरी बनायें रखें, छिंकते व खांसते समय अपने मुंह व नाक को मास्क, रूमाल या कपड़े से ढ़कें, दरवाजों, दरवाजों के हैंडलों, मेजों, कागजों, ढक्कनों, बर्तनों आदि को नंगे हाथों से न छूयें यदि ऐसा करना संभव न हो तो छूने से पहले इन चीजों की सतहों को और छूने के तुरंत बाद अपने हाथों को चलते पानी में कम से कम 20 सैंकंड के लिए धोयें। बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो हेल्प लाईन नम्बर 108 या 85558893911 पर काल करें। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के दौरान केवल आवष्यक सेवाओं जैसे कि बैंकिंग, पुलिस हस्पताल, अग्निषमन, राषन की दुकानों के लिए, मरीजों को घर से बाहर ले जाने या लाने की अनुमति है – इन आदेषों की कड़ाई से पालना करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *