युवा जजपा नेता जावेद अख्तर के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने निकाला कैडल मार्च

0
1746
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Feb 2019 : पुलवामा हमले के विरोध में बडखल के युवा जजपा नेता जावेद अख्तर के नेतृत्व में सेक्टर-48 से कैडल मार्च निकाला। इस कैड़ल मार्च में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लेकर अमर शहीद जवानों को श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर जावेद अख्तर ने कहा कि जवानों की शहादत पर पूरे देश में गम और गुस्सा है। उन्होनें कहा कि पुलवामा हमला सैनिको पर नहीं पूरे देश पर हुआ है और हम लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। उन्होनें कहा कि इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। जावेद अख्तर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन ले ताकि शहीदों की शहादत का बदला लिया जा सके। इस अवसर पर रमजान खान ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए ताकि वहां बैठे आंतकवादियों और नेताओं को यह पता चल सके कि भारत में कितने ताकतवर लोग रहते है। उन्होनें कहा कि अब पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने का समय आ गया है क्योकि वहां बैठे आकाओं को शांति का भाषा समझ नहीं आती है। इस मौके पर मास्टर अयूब,प्रदीप चौधरी,सतीश जुबैर,यूसूफ,रमजान खान,जावेद अख्तर,देव कौशिक,शमशाद सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here