वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट जरूर लगवाए : डी.टी.ओ

0
795
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Jan 2021 : 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता में आज दिनांक 23.01.2021 दिन शनिवार सायं सड़क सुरक्षा माह पर फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव जी के आदेशनुसार एवं श्री जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार पिछले कई दिन से जिला फरीदाबाद सभी जगह सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं आज सड़क सुरक्षा माह अभियान बदरपुर बॉर्डर बाइपास रोड ऑटो स्टैंड दिल्ली फ़रीदाबाद पर करा गया इस अभियान में अंगपुर डेरी गाँव के आरडबल्यूए प्रधान राजेंद्र पाल बधवार ने ऑटो वालों को समझाया के आप जल्द से जल्द अपने ऑटो पर हाई सिक्योरटी प्लेट लगवाए कभी भी ऑटो को ग़लत दिशा में ना चलाए हमेशा सड़क नियमों का पालन करते रहें ओर बहुत से ऑटो पर सड़क नियम जागरूक संदेश दिया व ऑटो, ई-रिक्शा, साईकिलो पर रिफ़लेक्टर टेप लगाई ऑटो वालों को समझाया गया कि अपने-अपने ऑटो में म्यूजिक सिस्टम हटा लें वरना आपका चालान कभी भी कर सकता है और अपने ड्राइवर वाली सीट के साथ सवारी बिल्कुल ना बैठने दे और ऑटो को अपनी साइड में चलाएं और सही गति से हमें चलाएं ऑटो को तेज गति में ना चलाएं और ट्रैफिक लाइट एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग का सम्मान करें सभी ने माना कि हम आगे से इन सभी नियमों का पालन करेंगे जिससे कि हम पुलिस के चालान से भी बच सकें।

इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस सुनील कुमार व उनकी टीम रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, देवेंद्र सिंह,पवन नागपाल, बेंचें लाल सक्शेना, वीर बधवार , कनक बधवार व अन्य मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here