Faridabad News, 12 July 2019 : उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि मंडी में फसल की बिक्री के लिए किसान 31 जुलाई तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गत 4 जुलाई को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ऑनलाईन करके इस प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए किसानों को सांकेतिक तौर पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि फसलएचआरवाई डॉट इन वेबसाइट पर भी यह पोर्टल मौैजूद है। किसान को पंजीकरण करवाने के लिए पहले अपना नाम, पता, बोई गई जमीन का विवरण, बैंक खाता की जानकारी देनी है। इसके बाद किसान वैकल्पिक तौर पर कोई भी मंडी या आढ़ती का विवरण दे सकता है। यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। किसानों को पंजीकरण का कार्य पूरा होने के बाद उनके बैंक खाते में प्रति एकड़ दस रूपए के हिसाब से न्यूनतम बीस रूपए और अधिकतम पचास रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि किसान अपने गांव के कॉमन सर्विस सैंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा अपने क्षेत्र के पटवारी, कृषि विकास अधिकारी एवं मार्केट कमेटी कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान समय रहते खरीफ की फसल बेचने के लिए अपना पंजीकरण करवा लें।