फरीदाबाद विधानसभा में चलाया गया ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ अभियान

0
1601
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 13 Feb 2019 : फरीदाबाद विधानसभा में युवा भाजपा नेता अमन गोयल की अगुवाई में ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सेक्टर-17 ओल्ड फरीदाबाद और एसआरएस रेजिडेंसी सहित कई कॉलोनियों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत लोगों के घरों पर इस अभियान के स्टीकर और बीजेपी के झंडे लगाए। इस मौके पर भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में मनोहर लाल सरकार ने हर वर्ग के लिए विकास करवाए हैं इसीलिए इस अभियान को जनता की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों के साथ मिलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से इस विधानसभा को मॉडल विधानसभा के तौर पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता अमन गोयल ने एसआरएस रेजिडेंसी में पीएनजी गैस लाइन के कार्य का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने पीएनजी गैस लाइन की सेवा के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार, फरीदाबाद के मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मनीष राघव और जितेंद्र गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here