म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के: सन्नी बादल

0
653
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2021: एक तरफ जिस प्रकार हरियाणा की गीता और बबीता ने रूढ़िवादी परंपराओं की बेड़ियों को तोड़कर कुश्ती को अपना जुनून बनाया और देश दुनिया में नाम कमाया। वहीं दूसरी तरफ उसी तर्ज पर शामली हरियाणा की फरीदाबाद जिले की सौम्या आनंद ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर किया फरीदाबाद का नाम रोशन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के घोषित परीक्षा परिणाम मे फरीदाबाद की सौम्या आनंद ने 492 रैंक हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया है। सौम्या की इस उपलब्धि पर न केवल पूरा फरीदाबाद बल्कि पूरा हरियाणा नाज कर रहा है और उसे बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में नेहरु कॉलेज प्रेसीडेंट व फरीदाबाद यूथ कांग्रेस के दिग्गज नेता सन्नी बादल ने सौम्या आनंद व उसके परिवार को सेक्टर-2 स्थित निवास पर जाकर इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व उनका मुंह मीठा कराया।

इस मौके पर सन्नी बादल ने कहा कि म्हारी छोरियां छोरो से कम है के.. आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है, चाहे देश की सुरक्षा की बात हो या फिर आधुनिक टैक्रोलॉजी या फिर राजनीति, हर क्षेत्र में महिला शक्ति आगे बढक़र पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर समाज निर्माण में अपना योगदान दे रही है जिस प्रकार से सौम्या आनंद ने घर पर रहकर कड़ी मेहनत करते हुए यूपीएससी की तैयारी की वो भी बिना कोचिंग के और पहली बार में ही उसने परीक्षा पास कर ली। उसी प्रकार से सभी छात्र-छात्राओं से सौम्या आनंद से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वह शिक्षा को प्राथमिकता दे क्योंकि सही मायनों में शिक्षित बनकर ही देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दिया जा सकता है। सौम्या आनंद के परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बिटिया को शिक्षित करके एक मिसाल पेश की है कि बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here