मेरा सुझाव है किसी मोनोचिकित्सक को दिखा दे, अभी उनकी उम्र ही क्या है: नगेन्द्र भड़ाना

0
1925
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी-86 विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने प्रैस को जार बयान में कहा है कि मेरे मित्र यशवीर ड़ागर का दिमाग़ी संतुलन खऱाब हो गया है। इसके चलते वे ऊझुल बातें कर रहे। दरसल माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल  द्वारा दिए फ़ंड से केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूजर्र व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से एनआईटी-86 के हर वार्ड हर गली में कोई ना कोई विकास कार्य चल रहा है और एनआईटी-86 का विकास तेज़ी से हो रहा है। उन्होनें कहा कि एनआईटी-86 में वो काम हो रहे जो पिछले 40सालों मैं नही हुए। जैसे कि 3 नम्बर पुलिया से लेकर पाली गाँव और डबुआ गाँव से लेकर ग़ाज़ीपुर होते हुईं नगला गाँव होते हुएँ सोहना रोड तक।

पहले सिवर लाइन उसके बाद आरएमसी सडक़ उसके बाद एलईडी लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। साथ ही साथएन॰आई॰टी॰86 कि मुख्य सडक़ 60फुट रोड जो प्याली चौक से लेकर 60फुट एंड तक चार लेन का कार्य शुरू हो गया है। इसमें बीच में 1.5 फुट का डिवाइडर लगाया जा रहा है साथ ही साथ दोनो तरफ़ रोड को 12फुट चोड़ा किया जायेंगे और डिवाइडर पर नये पोल ओर एलईडी लाइट लगाइ जाएगी जिसका काम शुरू हो गया है। साथ ही साथ गौच्छी डैन के दोनो तरफ़ आरएमसी सडक़ ओर एलईडी लाइट लगाई जाएगी यह सडक़ एन॰आई॰टी॰86 के जाम कि समस्या को दूर करदेगी। साथ ही साथ रैन्यवेल्ल कि स्पेशल लाइन ने पानी कि समस्या को दूर कर दिया है।

इसके साथ पानी निकासी के लिये सभी मैन रोड पर बड़ी सिवर का कार्य चल रहा है। इन सभी कार्यो को देखकर उनका दिमाग़ी संतुलन बिगड़ गया है। मेरा उनको सुझाव है किसी मोनोचिकित्सक को दिखा दे। अभी उनकी उम्र ही क्या है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि मुझे ऐसे लोगों कि बातों को ज़ायद तवजु ना दते हुए मुझे विकास के कार्य को तवजु देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here