“मेरा गांव-मेरा अभिमान, सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण अभियान” : डॉ. रणदीप सिंह पुनिया

0
857
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 July 2021 : सिविल सर्जन डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि जिला फरीदाबाद में सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गांव/मोहल्ले के युवा साथियों/गैर सरकारी संगठनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जोड़कर उस गांव / मोहल्ले में सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत गांव मोहल्ले के उन व्यक्तियों कि सूची बनाई जाएगी, जिन्हें अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगी है। गांव की युवा टीम / गैर सरकारी संगठन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ऐसे व्यक्तियों से सम्पर्क करेंगे, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे तथा जरुरत पड़ने पर ऐसे लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था एवं प्रबंध स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। इस अभियान में सराहनीय कार्य करने वाली युवा टीम / गैर सरकारी संगठनों / स्वास्थ्य कर्मियों को जिला उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा सम्मानित किया जायेगा। शुरआती दौर में दूर-दराज स्थित तथा सघन आबादी वाली झुग्गी-झोपडी वाले गावों/मोहल्लों में सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here