February 20, 2025

नगेन्द्र भडाना ने किया 1 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यो का शुभारंभ

0
Nagender
Spread the love
Faridabad News, 05 Jan 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देना ही मेरा परम कर्तव्य है यह उदगाार एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना ने क्षेत्र की मोजिज सरदारी से लगभग 1 करोड़ 74 लाख की लागत से बनने वाली सडक का शुभारंभ किया। यह सडक नगर निगम वार्ड 3 संजय कालोनी एनआईटी विधान सभा में राजेंदर चोक से लेकर शहीद पार्क, पूलिस चोकी, तक 33 फीट सडक के दोनो तरफ़ पानी निकासी के लिये सीमेटेड  द्वारा बनायी जायेगी। इस मौके पर उपस्थित जनता ने नगेन्द्र भडाना का आभार जताया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों के सम्बोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहाकि आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र ममें जो भी विकाास कार्य हो रहे है उसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने इस क्षेत्र को अपना आशीर्वाद दे रखा है और सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए खजाने का दरवाजा खोल रखा है। जिसके लिए मैं एनआईटी विधानसीभाा क्षेत्र की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि इस सडक के बनने से  संजय कोलोनी के हज़ारों लोगों को लाभ मिलेगा व जल भराव से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मवीर खटाना, पूर्व पार्षद गजिंदर पाल, पार्षद जयवीर खटाना, ड महेश कुमार, श्याम सिंह तंवर,अजब सिंह रावत, तेग़बहांदूर सिंह, अरूण सिंहए, लाल साहब, प्रेमी बैसला, संजीव कुमार, देविंदर सिंह, सुन्दर मावी, सुनील गुप्ता, नेतराम शर्मा, राजाराम चपराना, राकेश देशवाल, सल्लाऊदीन, रफ़ीक, मनोज पटेल, ऊधम वर्मा, प्रकाश शर्मा, अनिल, दर्शन मौर्य, मनीष तंवर, अश्वनी पाण्डेय, विनोद शर्मा, उमेश कुंडु, रोशन प्रधान, महिंदर पाण्डेय, ओमपाल शर्मा, एस.एन.सिंह, डब्बू प्रधान, राजवीर बैसला, विजय सिंह सहित दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों से सहयोग बनायें रखने की अपील की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *