फ़रीदाबाद : ग्रेटर फ़रीदाबाद के भारत कॉलोनी में पदम् नगर एरिया में शिव मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में भूमि पूजन का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुँचकर भूमि पूजन् किया ओर मंदिर की नींव रखी। इस मोके पर कॉलोनीवासियों ने पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं से स्वागत भी किया।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में सभी पदम् नगर कॉलोनीवासियों का कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर धन्यवाद किया ओर मंदिर के नवनिर्माण की शुभकामनाये दी।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की मंदिर को बहुत ही भव्य बनाया जायेगा ओर जो भी सहयोग पहले किया है उसके अलावा आगे भी जरूरत हुई तो मंदिर के लिए जरूर किया जायेगा।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की ग्रेटर फ़रीदाबाद में भारत कॉलोनी के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य करवाए थे जिनमे से काफी तो पूर्ण हो गये थे ओर बाकी अब तक भी चल रहे हैं परन्तु उन्हे अच्छे से मालुम है अभी भी कुछ कमी है।
पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोगो से समय आने पर ओर अधिक विकास करवाने का वायदा करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता उनके लिए सिर्फ वोटर नही है बल्कि उनका परिवार है ओर परिवार के लोगो की सेवा करना उनका कर्तव्य है जिसका उन्होंने पहले भी निर्वहन किया है व आगे भी मोका मिलते ही करेंगे ओर जो भी विकास कार्य रह गये है या अधूरे पड़े है उन्हे तेजी से पुरा करायेगे।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने यह भी कहा की आने वाले चुनावो में नगर निगम से निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार को चुनकर दोबारा से जिम्मेदारी देना बाकी विकास करवाने की जिम्मेदारी उनकी खुद की रहेगी। जिसका कॉलोनीवासियों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया ओर अपने पूर्व मंत्री की बात का समर्थन भी किया।
इस मौके पर नगर निगम से निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, जितेंदर चौधरी पूर्व युवा जिला मंडल अध्यक्ष भाजपा, धर्मवीर प्रधान, कोमल पंडित, सुभाष पांचाल, कृपाल सिंह, एमपी सिंह, सोविंदर पाल फौजी, हरप्रसाद गौड़, सुभाष भगत, रामू चौधरी, विनोद चौधरी व सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद थे।