नुक्कड़ नाटकों से बताएंगे आप के काम व भाजपा के कांड

0
1761
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2019 : आप व जजपा के कार्यकर्ता नुक्कड़ नाटकों के मंचन के माध्यम से जनता तक दिल्ली के कामों को लेकर जायेंगे। 100 नुक्कड़ नाटक की टोलियां फरीदाबाद, पलवल, पृथला, बडखल, तिगावं व शहर के बाहरी इलाकों में किये जायेंगे। पंडित नवीन जयहिन्द ने बताया की नुक्कड़ नाटक के कलाकार ताऊ देवी लाल की नीतियाँ थी जिनको अरविन्द केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला आगे बढ़ा रहे है उन नीतियों को व शिक्षा – स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली के कामों को जनता तक लेकर जायेंगे। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आप के दिल्ली के काम व खट्टर के कांड फरीदाबाद की जनता तक लेकर जायेंगे। जिस तरह से भाजपा ने समाज को धर्म-जाति अक्षेत्र के नाम पर बांटने का काम किया है उसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दिल्ली सरकार की उपलब्धियां व भाईचारे का संदेश हर फरीदाबादवासी तक लेकर जायेंगे | नुक्कड़ नाटक की टीम फरीदाबाद के मुद्दों को जनता के सामने रखेगी व विकास के नाम पर जनता को वोट करने के लिए कहेगी न की धर्म-जाति के नाम पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here