ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में नरेन्द्र गुप्ता का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

0
1413
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2019 : ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में आजलोगो ने पूरे जोश के साथ भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद 89 केउम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता का अभूतपूर्व स्वागत किया। लोगों के जोश का अंदाजाइसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने नरेन्द्र गुप्ता के स्वागत में जगहजगह छबील लगाई हुईं थी, कोई मिठाई बांट कर नरेन्द्र गुप्ता का स्वागतकर रहा था तो कोई फ्रूटी व कोल्ड ड्रिंक लोगों को पिला कर नरेन्द्र गुप्ता काअभिवादन कर रहा था। केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर के नेतृत्व मेंनिकाले गए इस रोड शों में भीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैकि ओल्ड फरीदाबाद का बाजार इस काफिले से साढे तीन घंटे में पारकिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में फरीदाबाद 89विधानसभा क्षेत्र के लोगों के समपर्ण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकताहै कि आज इस रोड शो का इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवारके परिजनों ने भी फूलमालाओं से न केवल भाजपा उम्मीदवार का स्वागत कियाबल्कि उनको पूरा सहयोग देने का वायदा भी किया। इस मौके पर केन्द्रीयमंत्री कृष्ण पाल गूर्जर व भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता के अतिरिक्तहरियाणा सरकार में चैयरमेन अजय गौड, निगम पार्षद सुभाष आहुजा, छत्तरपाल, विनोद भाटी, धर्मपाल,पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, अनिल गर्ग, सुनील गर्गमेहंदी वाले,संत गोपाल गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, रमेश मंगला, कृष्ण पहलवान,सुनील अग्रवाल टोनी पराशर,संतोष गुप्ता अनाज मंडी, राव महेन्द्र, राज कुमारछिब्बर, डाक्टर सुरेन्द्र दत्ता सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। ओल्ड फरीदाबाद में इस रोड शो केदौरान पूरे साढे तीन घंटा जाम की स्थिति रही और जगह जगह दुकानदारों ने ठीक उसी प्रकार सेनरेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया जिस प्रकार से जीत के बाद विजयी नेता का कियाजाता है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीयमंत्री कृष्ण पाल गूर्जर ने कहा कि आज इस अपार स्नेह को देख कर उनकोअपना चुनाव याद आ गया जो लोगों काप्यार मुझको यहां पर मिलता था वही प्यार आज भी भाजपा तथा नरेन्द्र गुप्ता के साथ ओल्ड फरीदाबाद का है इसकेलिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हुं। उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्रीको यह कहा था कि नरेन्द्र गुप्ता प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतेंगें औरआज जिस प्रकार से ओल्ड फरीदाबाद का पूरा बाजार नरेन्द्र गुप्ता के साथ खडाहै वह इस बात का प्रमाण है कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधितकरते हुए भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मोदी, मनोहर औरकृष्ण तीनों आपके साथ हैं और आप मुझे आशीर्वाद देगें तो मैंमनोहरलाल व कृष्ण पाल गूर्जर के विकास के लिए लाए एक एक पैसे का हिसाबआपको दूंगा। श्री गुप्ता ने कहा कि मैं ज्याद कुछ ना कहते हुए केवल इतनाजरुर कहुंगा कि आप मुझे मौका दोगे तो मैं आपको किसी भी सूरत मेंब्लेकमेल नहंी होने दूंगा, आपके मान सम्मान की रक्षा करुंगा। उन्होंनेलोगों का आह्वान किया कि अब प्रदेश में मोदी मनोहर की सरकार है इसकारण अपने दिल से किसी भी प्रकार के डर को निकाल कर 21 अक्टूबर कोकमल के निशान वाला बटन दवाएं और अपने विकास व मान सम्मान के रास्ते कोखोलें। इस रोड शो के दौरान सबसे रौचक बात यह रही कि मोदीमनोहर से प्रभावित होकर इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट परचुनाव लड रहे उम्मीदवार के दो सदस्य करण सिंगला तथा पंकज सिंगला नेनरेन्द्र गुप्ता तथा चौधरी कृष्ण पाल गूर्जर का स्वागत किया तथा उनका चुनावमें तन मन धन से सहायता करने का आश्वासन भी दिया। इस रोड शो के बादनरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर नौ स्थित मॉडल स्कूल, सेक्टर चार, हनुमान मंदिरबुढैना, मिलहार्ड कालोनी, सेक्टर सात के शास्त्री पार्क, कृष्णा कालोनी,पंचवटी, तथा सेक्टर 86 में जनसम्पर्क अभियान चला कर वोट की अपील की। जबकी बीती रात फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रके आधीन आने वाले सभी सेक्टरो की आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियो कीएक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सेक्टरों की एशोशिएसन ने एकस्वर में नरेन्द्र गुप्ता तथा भाजपा को वोट देने की बात कही। इस मौके परकेन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गूर्जर का कहना था कि भाजपा का एकनारा है विकास और यह बात पिछले पांच साल में सिद्ध भी गई है कि भाजपा केवल विकास के मुद्दे पर जनता मेंहै, उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता इसी विकास की गति को तेज करने केलिए आपके बीच से आपके बीच आए हैं इस कारण अब उनको जिताना आप सभी कीजिम्मेवारी होती है। इस मौक पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनका यह प्रयासरहेगा कि वह आप सभी की उम्मीदों पर पूरा उतरे, उनके अनुसार उनकोविश्वास है कि चौधरी कृष्ण पाल गूर्जर का साथ और आपका सहयोग मुझेआपकी हर समस्या के निदान की ताकत देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here