किकबॉक्सिंग खेल की राष्ट्रीय संस्था “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने मान्यता प्रदान की

0
761
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 July 2021 : भारत में “वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स – वाको” की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे निरंतर टीम प्रयासों से, “वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ” को “युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार” ने आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान कर सम्मानित किया है।

“वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार “युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार” ने आज किकबॉक्सिंग के राष्ट्रीय मुख्यालय फरीदाबाद में पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान करने की सूचना दी, जिसका हम सभी स्वागत करते हैं और हम, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनके कुशल नेतृत्व में भारत में खेलों का काफी विकास हो रहा है और जिनका सपना भारत को विश्व में खेलो का सिरमौर बनाना है।

श्री अग्रवाल ने माननीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, भारत सरकार श्री किरेन रिजिजू जी का भी हार्दिक धन्यवाद किया. भारत सरकार द्वारा किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता देने के लिए उनके समर्थन, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए। मान्यता के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया.

श्री अग्रवाल ने कहा, “हमने एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन हमारे पास अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें ध्यान केंद्रित करने और इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। एक टीम के रूप में हम सफल हुए हैं, और सुशासन, लैंगिक समानता, पारदर्शिता, अखंडता, निष्पक्ष खेल, स्वास्थ्य और सुरक्षा और शिक्षा पर व्यवस्थित रूप से काम किया गया है, लगातार खिलाडियों पर ध्यान केंद्रित किया है। अब हम अगले लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए किकबॉक्सिंग खेल को और अधिक तकनिकी स्तर पर ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे. निरंतर सफलता और जबरदस्त विकास के साथ एक लंबी और उल्लेखनीय यात्रा को हासिल किया है. हम अपने विश्व संगठन को सुनिश्चित करते हैं कि उनके विशेष मार्गदर्शन में अपने देश में किकबॉक्सिंग खेल के प्रति और अधिक उत्साह के साथ काम करेंगे। इस ऐतिहासिक और महान उपलब्धि को वाको इंडिया परिवार के सभी खिलाड़ियों, सदस्यों और सहयोगियों को समर्पित करते हैं, हम अपने खिलाडियों एवं किकबॉक्सिंग खेल के प्रति कुछ करने के लिए हमेशा अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.

“वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने दिनांक 02 जुलाई को भारत में किकबॉक्सिंग खेल के लिए एक ऐतिहासिक/स्वर्णिम दिन घोषित किया और घोषणा की कि इस दिन को “राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग दिवस” के रूप में प्रत्येक वर्ष उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा, “यह हमारे खेल के साथ-साथ दुनिया भर में हमारे खेल की एक बड़ी प्रेरणा और स्वीकृति है। खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता मिलने के बाद निश्चित रूप से हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी, लेकिन मैं सभी से भारत में किकबॉक्सिंग खेल को फिर से परिभाषित करने के अपने अंतिम उद्देश्य को और आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ हमेशा तत्पर रहूँगा. वाको इंडिया की पूरी टीम, कार्यकारी बोर्ड, गवर्निंग काउंसिल और सभी समितियों, हमारे सम्बंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों के संघों, पुरे देश के जिला संघ एवं क्लब/अकादमी, सदस्यों, सभी सहयोगी, रेफरी, कोच, अभिभावक, किकबॉक्सिंग प्रेमियों, समर्थकों और खिलाडियों का आभार व्यक्त किया। पिछले चार वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल ने उम्मीदों से कहीं अधिक पहचान हासिल की है, यह हम पर निर्भर है कि हम इस अवसर को दोनों हाथों से लें और विश्व स्तर पर बढ़ते हुए और अधिक समृद्ध होते रहें।

महासंघ के माननीय चेयरमैन श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. प्रधान सचिव – हरियाणा सरकार ने बताया की खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता मिलने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर के है, उन्होंने कहा, मान्यता मिलने के बाद किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार प्रसार में काफी फायदा होगा, यह खेल फिजिकल फिटनेस के साथ साथ आत्म रक्षा के लिए भी काफी लाभदायक है.

माननीय अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष “वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स (वाको)” के श्री रॉय बेकर के प्रति हम अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने विश्व में किकबॉक्सिंग खेल को स्थापित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। सभी वाको बोर्ड सदस्य, सभी वाको समितियों, वाको प्रशासन और सभी वाको के राष्ट्रीय संघों के अध्यक्ष को उनके विस्तृत समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।

किकबॉक्सिंग खेल का उदय और इसकी अंतराष्ट्रीय संस्था / अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य:

अमेरिका में वर्ष 1970 में अमेरिकन किकबॉक्सिंग के रूप में हुआ इस खेल का जन्म विभिन्न मार्शल आर्ट की विद्याओं जैसे कराटे, मुया थाई, ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग को मिश्रित कर किया गया है .

अमेरिका के श्री माइक एंडरसन और जर्मनी के श्री जॉर्ज ब्रुकेनेर ने “विश्व किकबॉक्सिंग संस्थाओं का संघ” (वाको)” बनाकर इसकी संयोजित गतिविधि एवं इसके नियम सन 1977 में यूरोप से पुरे विश्व में शुरू किये. इसका अंतराष्ट्रीय पंजीकृत मुख्यालय ज़ुरीच, स्विट्ज़रलैंड में है. वर्तमान में इसका मुख्यालय इटली में है और वर्ष 1984 से 2013 तक इसके अध्यक्ष इटली के श्री ऐनिओ फालसोनी थे, उनके बाद बाद सर्बिआ के डा. बोरिस्लाव पेल्विक वर्ष 2018 तक रहे और इनकी मृत्य के बाद आयरलैंड के श्री रॉय बेकर को “वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स” का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. आज विश्व के सभी 5 कॉन्टिनेंट्स के 130 देशों में यह खेल “वाको” से सम्बद्धता प्राप्त है इसके साथ ही 105 देशों में यह खेल वहां की सम्बंधित ओलिंपिक कौंसिल और खेल मंत्रालय से भी मान्यता प्राप्त है. वाको को आधिकारिक तौर पर “अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति” के संरक्षण में काम कर रहे विभिन्न 5 अंतर्राष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड स्पोर्ट एकॉर्ड, इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन, वर्ल्ड एंटी डोप्पिंग एजेंसी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी फेडरेशन, एवं ओलिंपिक कौंसिल ऑफ़ एशिया से मान्यता प्राप्त है. इस खेल को वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स, एशियाई इंडोर गेम्स, उरोपियन गेम्स, एवं वर्ल्ड गेम्स में भी शामिल किया जा चूका है.

अभी हाल ही में दिनांक 10 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों की शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय संस्था “अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति” की कार्यकारिणी बैठक में “किकबॉक्सिंग खेल” को पूर्ण मान्यता दे दी गई है, जिसके बाद इस खेल के लिए बतौर ‘मैडल गेम ओलिंपिक’ के दरवाजे खुल गए हैं.

वाको किकबॉक्सिंग आज:

किकबॉक्सिंग एक आधुनिक कॉन्टैक्ट फाइटिंग स्पोर्ट है जिसे कई पारंपरिक कॉम्बैट स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट्स के आधार पर बनाया गया है। किकबॉक्सिंग कई पूर्वी मार्शल आर्ट के लिए एक अद्वितीय पश्चिमी प्रतिक्रिया है। यह किकबॉक्सर की आकांक्षाओं के आधार पर प्रतिस्पर्धी या मनोरंजक स्तर पर अभ्यास किया जा सकता है, लेकिन निश्चित रूप से यह आपके समग्र स्वास्थ्य, शक्ति और धीरज को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया एक खेल है एवं आत्म रक्षा का एक सुगम साधन है.

तकनिकी स्वरुप:

वाको किकबॉक्सिंग में 7 इवेंट्स हैं, तीन रिंग स्पोर्ट्स और चार ततामि (मैट) स्पोर्ट्स हैं।

रिंग इवेंट्स: फूल कॉन्टैक्ट, लौ किक एवं के-वन रूल्स हैं.

फाइटिंग एरिया बॉक्सिंग रिंग है। प्रत्येक बाउट में प्रत्येक मैच के बीच एक मिनट के ब्रेक के साथ तीन / दो मिनट के राउंड होते हैं।

किकबॉक्सर का इरादा अपने प्रतिद्वंद्वी को कानूनी तकनीकों से पराजित करना है जिसे पूरी शक्ति के साथ किया जाना चाहिए।

ततामि (मैट) स्पोर्ट्स: प्वाइंट फाइटिंग, लाइट कॉन्टैक्ट, किक लाइट और म्यूजिकल फॉर्म (हथियारों के साथ और बिना हथियारों के म्यूजिक की धुन पर किकबॉक्सिंग / मार्शल आर्ट्स खेल को प्रदर्शित करना)।

ततामि (मैट) फाइटिंग स्पोर्ट्स: किकबॉक्सर का इरादा अपने प्रतिद्वंद्वी को कानूनी तकनीकों से पराजित करना है जिसे नियंत्रित शक्ति के साथ खेला जाना चाहिए। राउंड के बीच एक मिनट के ब्रेक के साथ प्रत्येक राउंड दो मिनट का होता है लेकिन राउंड की संख्या अलग होती है और यह इवेंट्स पर निर्भर करता है।

आजकल पूरी दुनिया में 40.000 से अधिक क्लबों में 40 लाख से अधिक खिलाडी और प्रशिक्षक हैं. वाको किकबॉक्सिंग के द्वीवार्षिक विश्व चैंपियनशिप (सभी सात इवेंट्स में) किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ावा दे रहा है और विश्व स्तरीय और महाद्वीपीय कप और ओपन टूर्नामेंट आयोजित करता है। विश्व चैंपियनशिप हर दो साल में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाती है.

भारत में किकबॉक्सिंग खेल:

भारत में भी यह खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है, भारत में इस खेल की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई, और वर्तमान में लगभग सभी राज्यों में इसकी इकाई काम कर रही है। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में लगभग पिछले 4 वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल को लेकर बहुत से विकास कार्य हुए हैं. भारत में किकबॉक्सिंग खेल को तकनिकी दृष्टि से और अधिक मजबूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक चार ‘रेफ़री तकनिकी सेमीनार’ एवं ‘प्रशिक्षण शिविरों’ का आयोजन विश्व के प्रसिद्ध प्रशिक्षकों एवं तकनिकी अधिकारीयों के मार्गदर्शन किया जा चुका है एवं 12 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर देश के खिलाडियों ने अनेकों पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है एवं सितम्बर 2018 में इटली में आयोजित “विश्व कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतकर 65 देशों के बीच विश्व पदक तालिका में भारत 25 वे स्थान पर पहुंचा है.

भारत में इस खेल को स्कूली स्तर पर ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इन्डिया’ एवं यूनिवर्सिटी स्तर पर ‘एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज’ ने अपने खेल कैलेंडर में शामिल कर इसे मान्यता दे रखी है.

अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री श्री संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार किकबॉक्सिंग खेल में विकास की आपार संभावनाएं मौजूद हैं और अब जरुरत है उसे पुनर्भाषित करने की और इसके लिए विभिन्न टीमों / कमिटी का गठन कर काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे.

किकबॉक्सिंग में रैंकिग स्तर पर एशिया में तीसरे स्थान पर (पहले स्थान पर कजाखस्तान एवं दूसरे स्थान पर जॉर्डन हैं) एवं विश्व स्तर पर 47 वें स्थान पर है.

वर्ष 2020 में पहली बार नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में “इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसमें 9 देशों के लगभग 1200 खिलाडियों और अधिकारियों ने भाग लिया.

भविष्य को लेकर कुछ निम्न योजनाएं हैं जिनमें भारत में “एशियाई एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप” को आयोजित करना एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित कर बेहतर खिलाडी और कोच तैयार करने हैं.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here