Faridabad News, 25 July 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा विज्ञान भारती, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान तथा विज्ञान प्रसार, नोएडा के सहयोग से 26 जुलाई को ‘भौतिक विज्ञान के विकास में मेघनाद साहा की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा तथा यह समापन सत्र 4ः45 बजे आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय का भौतिक विज्ञान विभाग कर रहा है।
उद्घाटन सत्र में साहा नाभिकीय भौतिकी संस्थान, कोलकाता से प्रो. संगम बैनर्जी मुख्य अतिथि होंगे तथा सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार करेंगे। इस अवसर पर विज्ञान भारती, हरियाणा तथा विज्ञान प्रसार, नोएडा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।