रुवतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय त्यौहार : धर्मबीर भड़ाना

0
1325
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : स्वतंत्रता दिवस भारत की एकता, अखंडता और त्याग का परिचायक है। सैंकड़ों शहीदों की शहादत के बाद हमें यह आजादी मिली, इसलिए इसके मायने हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना एवं प्रधान बी एन शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैक्टर-21डी में ध्वजारोहरण करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए काफी महत्व रखता है। आज के दिन देश आज़ाद हुआ था। आज हम जिस आज़ादी की 72वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहें हैं वह उन शहीदों की कुबार्नी है की बदौलत है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन सन् 1947 में आजादी की इबारत लिखी थी जिसकी खुशबू युगों-युगों तक हिन्दुस्तान की माटी से आती रहेगी। आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर देश के लिए शहादत देने वाले जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों के साथ पूरा आकाश गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत गाए और आजादी के मायने बताए।

इस अवसर पर सोनल भाटिया, संदीप डावर, कुलदीप चावला, नईम खान, राजूद्दीन, राजू पांचाल, अमित ठाकुर, जब्बार खां, फजर खां, मंजीत सैनी, उपदेश कुमार, आर के भदौरिया, त्यागी, बी एन शर्मा, जयप्रकाश, पंकज श्रीवास्तव, ओ पी सलूजा, ए के गुप्ता, सुधीर गुप्ता, वेद प्रकाश चौहान, राकेश अरोड़ा, एस पी सेठ, आर के तिवारी, अभिषेक कुमार, एस के त्यागी, प्रदीप दहिया, राज टंडन, दिनेश चौहान, देविन्दर अरोड़ा सहित नन्हें-मुन्ने बच्चे आश्विका श्रीवास्तव, आरुष श्रीवास्तव, शिवी गुप्ता, कनव सलूजा, नमन दहिया एवं आद्या गुप्ता आदि ने ध्वजाराहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here