Faridabad News : श्री अदभूत विद्या शोध संस्थान् संस्कृत महाविद्यालय सेक्टर 16ए जो कि संपूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी से मान्यता प्राप्त है मैं गणतंत्र दिवस के समारोह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री संत गोपाल जी व विद्यालय के अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण जी के साथ ध्वजारोहण किया इस मौके पर संस्थान् अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण जी देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा समस्त भारतवासियों को देश के शहीदों की कुर्बानी और उनकी शहादत को सदैव याद एवं सम्मान देना चाहिए और भारत की संस्कृति को जीवित रखने के लिए संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना होगा जिसके लिए देश के नेताओं को पहल करनी होगी क्योंकि जिस देश की संस्कृति जाति रही उस देश और राष्ट्र की जाति भी जाती रही है भारतवर्ष के उत्थान के लिए भारतीय संस्कृति को अपनाना होगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम किशोर शास्त्री अध्यापकगण विवेक शास्त्री आचार्य ब्रह्मदेव शुक्ल प्रबंधक मोहित शास्त्री, प्रीति मिश्रा, श्री भगवान सहाय शर्मा, श्री बलवंत कपूर जी, श्री अरुण तिवारी, श्री अनिल पाण्डेय जी, चौधरी रामजी लाल जी , श्री मनीष वत्स जी , श्री हुकुम चन्द जी, श्री महेंद्र जी, सतेंदर तिवारी, विकास पाठक जी एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए |