जेसीबी वीनस से छंटनी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगा लेबर कमिश्नर से जवाब

0
1422
NHRC industires
Spread the love
Spread the love

Chandigarh/ Faridabad News, 13 July 2020 : जेसीबी और वीनस कंपनी से हटाए गए कर्मचारियों के मुद्दे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के श्रम आयुक्त से चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। लेबर कमिश्नर को भेजे अपने पत्र में विधायक पंडित नीरज शर्मा की शिकायत का हवाला देते हुए आयोग बताया है कि जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनसे इस्तीफे लिखवाए गए। इस छंटनी के लिए विभाग से कोई मंजूरी नहीं ली गई है। साथ ही दूसरी फर्म मै. वीनस इंडस्ट्रीयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पर भी 62 कर्मचारियों को अवैध तरीके से निकालने का आरोप है जिसमें से 23 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने कंपनी में काम के दौरान गंभीर चोटों को झेला है और ये कर्मचारी पिछले 15-20 सालों से इस फर्म में काम कर रहे हैं। साथ ही अपने पत्र में आयोग ने यह भी लिखा है कि शिकायतकर्ता ने इस मामले में आयोग के दखल की मांग की है और उच्च स्तरीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

गौरतलब है कि कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में जेसीबी के गेट पर सेक्टर 58 में विधायक नीरज शर्मा पिछले लगभग चार सप्ताह से रामकथा का पाठ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here