February 23, 2025

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता

0
dav
Spread the love

Faridabad News, 19 Aug 2019 : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग (एसएफएस) द्वारा दिनांक को राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गत दो वर्षों से वाणिज्य विभाग (एसएफएस) निरन्तर इस प्रकार की प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रंखला में इस वर्ष भी ‘‘इन्टर-यूनिवर्सिट्सि/ इंस्टिट्यूट नेषनल लेवल क़्िवज कॉम्पीटीषन क्विज-वि़ज 2018’’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विष्वविद्यालय, एम.डी.यू. रोहतक विष्वविद्यालय, वाई.एम.सी.ए. विष्वविद्यालय इन्दिरा गाँधी नेषनल ऑपन यूनिवर्सिटी, जींद विष्वविद्यालय, मानव रचना विष्वविद्यालय सहित दिल्ली-एन. सी. आर. के विभिन्न षैक्षणिक संस्थाओं से आये प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डा. सतीष आहूजा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया। प्रीलीम राउण्ड के माध्यम से 17 मे सें 06 टीमो का चयन किया गया और उन्हीं 6 टीमों में से पाँच राउण्डस में विभिन्न विषयों जैसे कम्पयूटर साहित्य, खेल एवं वॉलीवुड, इतिहास/ कला एवं संस्कृति, सामान्य ज्ञान और आध्यात्म पर प्रष्न पूछे गये। प्रतियोगिता का सुगमतापूर्वक संचालन विभागाध्यक्ष रवि कुमार द्वारा किया गया। क्विज मास्टर रवि कुमार ने पी.पी.टी के माध्यम से प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता को और अधिक ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक बना दिया। दर्षक दीर्घा में बैठें विभिन्न कॉलेजों के षिक्षकों एवं छात्रों नें भी टीमों का उत्साह बढ़ानें के लिए निरन्तर अपनी प्रतिक्रियाओं से एवं निरूत्तर प्रष्नों के उत्तर देकर उन्हें चकित कर दिया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान टीम के छात्रों का जोष देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मानव रचना विष्वविद्यालय टीम,द्वितीय पुरस्कार एन. बी. जी. एस. एम., सोहना ,एम.डी.यू. रोहतक और तृतीय पुरस्कार षिव कॉलेज, सी.आर.एस.यू., जींद की झोली में गया। कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धक किया और उन्हें आगे भी इसी प्रकार विजयी होने का आर्षीवाद दिया। डा. सतीष आहूजा ने वाणिज्य विभाग (एस एफ एस) द्वारा लगातार तीसरी बार इस प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर श्री मुकेष बंसल और श्रीमती ललिता ढींगरा को बधाई दी। अपने आर्षीवचनों में उन्होनें सभी टीमों के सभी प्रतियोगियों को जीवन में सभी क्षेत्रों में समान ज्ञान रखने की षिक्षा देते हुए उन्हें निरन्तर आगो बढ़ने की प्रेरणा दी। अन्त में कार्यक्रम की सह समन्वयक श्रीमती राखी वधावन ने सभी विष्वविद्यालयों एवं इंस्टिट्यूट्स से आये षिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की पूरी संचालन समिति का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होनें विभाग के समस्त षिक्षकों को उनके सहयोग एवं अथक प्रयास के लिए धन्यवाद किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *