नेशनल मेगा सर्विस कैम्प का शुभारंभ

0
1643
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Feb 2020 : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा की फरीदाबाद शाखा प्राइम आटोमोबाईल्स प्रा.लि.में आज नेशनल मेगा सर्विस कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवार्थ प्राधिकरण ने अपने शुभ हाथों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ जेपी सिंह,सी0आर0एम0अनिता सैमूयल जबकि प्राधिकरण की तरफ से पैनल अधिवक्ता निबरास अहमद व मीना शर्मा तथा सुरेश मलिक एएसआई,विरेन्द्र कुमार एएसआई अपराध शाखा बडखल भी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर माननीय सी0जे0एम0 श्री मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि कंपनी की यह बहुत अच्छी पहल है जिसमें लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह वाहनों का ठीक खरखाव हो, किस प्रकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके तथा सडक़ नियमों की भी पालना की जा सके। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में बीएस-6 वाहनों से भी प्रदूषण में कमी आएगी। इस अवसर पर उन्होनें जिला विधिक सेवार्थ प्राधिकरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार जरूरतंमद व्यक्ति,आर्थिक रूप से कमजोर लोग,महिलाएं व बच्चे प्राधिकारण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता व सेवा प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर सीईओ जेपी सिंह ने बताया कि आज के समय में उपभोक्ता गुणवत्ता से समझोता नहीं करता इसलिए महिन्द्रा क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे रही है तभी तो इसके ग्राहकों की संख्या दिन प्रतिदिन दुगनी होती जा रही है। उन्होनें कहा कि यह मेगा कैम्प 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक चलेगा जिसमें महिन्द्रा वाहनों की गुणवत्ता के साथ साथ 75 पोंइट चेक किए जाएगें। कैम्प के दौरान ग्राहकों को स्पेयर पार्टस,एक्सैसरी तथा लेबर चार्ज पर आर्कषक छूट का लाभ भी दिया जाएगा।

इस मौके पर टैक्नीकल मैनेजर रंजीत कुमार,स्पेयर पार्टस मैनेजर दीपक शर्मा,अनुज,अनिल,रतन राघव,रोहताश तथा कंपनी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here