Faridabad News : खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमति अनिता शर्मा ने कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की और हरी झण्डी देकर रैली को रवाना किया। श्रीमित अनिता शर्मा ने कहा कि बालिकाएं प्रचार और प्रसार का सही माध्यम है। विद्यार्थी जीवन में सरकार के नियम और कानूनों की पालना कराने में बालिकाओं की अहम भूमिका रहती है। सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा0 एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। इसको सड़क हादसे का शिकार नहीं होने देना चाहिए और डा. सिंह ने कहा कि भाई अपनी बहनों को बहुत प्यार करते हैं। बहनों को हेलमेट पहनने के लिए और सीट बैल्ट लगाने के लिए आग्रह करना चाहिए और कहना चाहिए कि मुझे सूट, साड़ी या जेवर नहीं चाहिए, मुझे राखी बांधने के लिए भैया चाहिए। उक्त भावो पर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की आंखे नम हो गई और सभी ने शपथ ली कि हम अवश्य अपने माता-पिता, भाई-बहन और आस-पड़ौस के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरू करेंगे और अपने जीवन में कभी भी नियमों की अवहेलना नहीं करेंगे।
उक्त अवसर पर राजकीय हाई स्कूल, मच्छगर के मुख्य अध्यापक विष्णु दयाल शर्मा, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति गिरधर, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्हेड़ा की प्राचार्य श्रीमति हेमलता, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लबगढ के प्राचार्य रमेश चन्द शर्मा, पीटीआई लोकेश व अन्य विद्यालय के अध्यापक और प्राध्यापक भी मौजूद थे।