February 22, 2025

नैक प्रायोजित दो दिवसीय अंतर्विषय के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी

0
33
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2019 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के आई क्यू ए सी सेल द्वारा एवं नैक प्रायोजित दो दिवसीय अंतर्विषय के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया| राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल जिला व सेशन जज सत्यभूषण आर्य और विशिष्ठ अतिथि बीपीएसयू खानपुर सोनीपत के पूर्व उपकुलपति प्रोफेसर डॉ आशा कादयान, प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा व् मुकेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी को भाषा, विज्ञान और प्रबंधन के क्षेत्र में हुए परिवर्तनशील शोध के निष्कर्षों को शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयोग को जानने के उद्देश्य से आयोजित किया गया| साथ ही संगोष्ठी के माध्यम से प्रबंध भाषा एवं साहित्य के वर्ग में हुए नवीन व प्रचलित विषयों को शामिल कर शोध के क्षेत्र में उनके व्यवहरात्मक प्रयोग पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जाएगा| संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन वाणिज्य एवं प्रबंधन विषय और भाषा को परिचर्चा के लिए चयनित किया गया | इस क्षेत्र से जुड़े शोधकर्ताओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ गैर शिक्षण वर्ग से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों ने अपने शोध पत्रों के माध्यम से ग्रीन फाइनेंस, ग्रीन मार्केटिंग, एम् कॉमर्स, जीएसटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम, फाइनेंस लिटरेसी, इ मार्केटिंग, महिला उधमशीलता, एवं पर्यटन के माध्यम से उद्दामिता जैसे वर्तमान विषयों पर अपने शोध पत्रों के निष्कर्षों की चर्चा की| संयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि इस संगोष्ठी में भारत के अलग-अलग राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम से आए हुए विद्वानों ने भाग लिया| राष्ट्रीय संगोष्ठी में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार, सुझाव और नई सोच को सबके सामने प्रस्तुत किया | संयोजक अरुण भगत ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल 119 शोध पत्र प्रस्तुत किये गए| संगोष्ठी में प्रथम सत्र के अध्यक्ष दिल्ली स्कूल ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज नई दिल्ली के निदेशक रविंद्र विनायक व बतौर मुख्यवक्ता खानपुरकलां सोनीपत के वाणिज्य व् प्रबंध विभाग के डीन प्रोफेसर संकेत विज, आई एम् टी कि उप प्राचार्य डॉ पारुल खन्ना और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी पलवल की डॉ ज्योति राणा और दिल्ली यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शीतल कपूर उपस्थित रहे| दूसरे सत्र के अध्यक्ष एम् डी यू रोहतक के प्रोफेसर डॉ रणदीप राणा व् मुख्य वक्ता डॉ जयवीर हूडा और रिसोर्स पर्सन डॉ नीर कँवल व् डॉ तनुश्री दहिया रही|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *