एनएचपीसी द्वारा प्रदान किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों का देश भर में उद्घाटन

0
789
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2021: भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी द्वारा प्रदान किए गए तीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों का उद्घाटन 7अक्टूबर 2021 को जिला सिविल अस्पताल (बी.के. अस्पताल), फरीदाबाद हरियाणा, जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश और सीएचसी, धारचूला, पिथौरागढ़, उत्तराखंड में किया गया, जिनकी क्षमता क्रमशः 1000 एलपीएम(लीटर प्रति मिनट), 570 एलपीएम और 200 एलपीएम है।

श्री जगदंबिका पाल, माननीय सांसद, लोकसभा द्वारा जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटका उद्घाटन किया गया।

माननीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा और माननीय विधायक श्री राजेश नागर ने श्री जितेंद्र यादव, आईएएस, उपायुक्त, फरीदाबाद और एनएचपीसी एवं बी.के. अस्पतालके वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में बी. के. अस्पताल, फरीदाबाद में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। माननीय गणमान्य प्रतिनिधियों ने प्लां ट की स्थाुपना में एनएचपीसी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की ।

श्री धन सिंह धामी, ब्लॉकप्रमुख, धारचूला द्वारा सीएचसी, धारचूला, पिथौरागढ़, उत्तराखंड में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटका उद्घाटन किया गया ।

कोविड-19 महामारी और विद्युत मंत्रालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एनएचपीसी अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास योजना (सीएसआर एंड एसडी)के तहत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट प्रदान कर रही है। यह प्लांट वर्तमान कोविड -19 संकट का सामना करने में अत्यधिक लाभकारी होंगे एवं अस्पताल और आस-पास के क्षेत्रों की आवश्यटकता को पूरा करने के लिए नियमित रूप सेऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करेगें । सीएसआर एंड एसडी योजना के तहत, एनएचपीसी तीन और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थापित करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here