February 21, 2025

नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
16
Spread the love

Faridabad News : नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल ने सामुदायिक भवन सेक्टर-17 फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर श्रीमती आशा मिश्रा, माया अग्रवाल, संगीता जैन, प्रवीण जोशी, पूनम गर्ग ,रितु गौरी, सीमा कौशिक, भावना कौशिक, सविता सूद, सुनीता सिंघल, माधुरी जैन,डॉ छवि जैन, डॉ.इंदु गुप्ता ,उर्मिल जैन को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद ,समाजशास्त्री व दार्शनिक डॉ.पी सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि नारी में सभी शक्ति समाहित है। बस जरूरत है उन्हें अपनी शक्तियों को पहचानने में उजागर करने की डॉ.पी सिंह ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाओ के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व घरेलू हिंसा पर कानूनी न्याय प्रक्रिया और पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. सिंह ने सभ्यता ,संस्कृति और नए समाज की जननी भी नारी शक्ति को बताया और कहा कि मातृशक्ति ही आगे वाले भविष्य को गुणवान ,निष्ठावान, आस्थावान ,धार्मिक, कर्मशील अच्छा व सच्चा इंसान बना सकती है माता ही पहली गुरु होती है और घर ही पहला स्कूल होता है जैसा उस स्कूल में गुरु रूपी माता सिखाती है। वही बच्चा सीखता है और उसे ही करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक डॉ. सुभाष जैन, महेंद्र लाल जैन, टी डी गुलाटी डी के लांबा आदि ने डॉ.एम पी सिंह को सराहनीय और प्रशंसनीय योगदान के लिए सम्मानित किया l शिक्षाविद और कवित्री डॉ.इंदु गुप्ता ने नारी अबला नहीं सबला है पर अपनी कविता पढ़कर सभी के मन को मोह लिया। योगगुरु प्रियंका की टीम ने योग के माध्यम से संदेश दिया, महिला जनजागृति मंच की अध्यक्षा माधुरी जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता सूद और लायंस क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा मिश्रा ने भी नारी सशक्तिकरण पर अपने व्याख्यान दिए उक्त कार्यक्रम में डीएन चौधरी ,जीडी मल्होत्रा, वाईपी चड्ढा ,जी के कालरा, आशा मल्होत्रा ,रेणु बंसल, मीना सोनी ,संगीता शर्मा, जनक नागपाल, लीना केसर और अन्य समाजसेवी व पदाधिकारी भी मौजूद थेl

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *