नवजन मोर्चा समिति ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम ने धूमधाम से मनाया अपना 17वां स्थापना दिवस

0
1367
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 June 2019 : नवजन मोर्चा समिति ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम ने अपना 17वां स्थापना दिवस आश्रम के प्रांगण में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे एडवोकेट एवं समाजसेवी बलराज भड़ाना जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्र्व पुलिस अधिकारी एवं भाजपा नेत्री आशा रानी उपस्थित थी। इस अवसर पर ब्रम्हा आचार्य भद्रकाम वर्णी(दिल्ली) के बह्रत्व में पंडित चन्ददेव शास्त्री व रामवीर आर्य द्वारा धार्मिक रीति रिवाजों द्वारा यज्ञ को सपन्न कराया गया। यज्ञ में यजमान की भूमिका में वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति स्वर्णलता उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक सूरज आर्य थे। इस मौके पर बलराज भड़ाना ने कहा कि आज के समय में जहां दो पुत्र मिलकर भी अपने माता-पिता का भरण-पोषण नहीं कर सकते वहीं किशन लाल बजाज जैसे व्यक्ति 80 वूद्वों की देखभाल और उनका खानपान कर रहे है यह वाकई में भगवान के भेजे हुए अवतार है। इस अवसर पर आशा रानी ने कहा कि वृद्वों का सम्मान करने से देवता भी प्रसन्न होते है और उनके तिरस्कार से सुख,शांति व वैभव नष्ट हो जाता है। उन्होनें कहा कि वृद्व हमारी विरासत है जिन्हें हमें संभालकर रखना चहिए और उनके अनुभवों से कुछ सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस मौके पर किशन लाल बजाज ने कहा कि वृद्वों को इस तरह एक दूसरे के साथ हंसते खेलते देखकर मानों उनके वृद्वाश्रम बनाने का असली मकसद पूरा गया हो और उन्हें जीवन की सारी खुशियां मिल गई हो। इस अवसर पर सुभाष चन्द लाहौरिया,सतपाल चौहान,पंडित ईश्वर चन्द आर्य,कन्हैया लाल व ईश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here