Faridabad News : कंप्यूटर नेविगेशन से घुटने प्रत्यारोपण के बारे में होटल डिलाईट में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद व पलवल के फिजियोथेरेपिस्टों ने भाग लिया एशियन अस्पताल के सीनियर ऑर्थोपेडिक एव ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ आशुतोष ने बताया नेविगेशन तकनीक से घुटने प्रत्यारोपण सर्जरी में काफी बेहतरी आई है और जख्म भी जल्दी भरता है और ट्रांसप्लांट का फायदा लोगों को लंबे समय तक मिलता है। यह तकनीक डॉक्टर की गलती को कम करेगी और हर मरीज की परेशानी के अनुसार ही इलाज बताएगी इसमें लगा सॉफ्टवेयर जीपीएस की तरह काम करता है यह मरीज के घुटने की परेशानी और इलाज के जितने तरीके हैं वह बताता है और सर्जरी में एक तरह से गाइड करता है कितने डिग्री पर कट करना है कितना लंबा कट करना है और मेज़रमेंट और एंगल तक बताता है इसमें इंप्लांट फिटिंग परफेक्ट होती है। डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि इसमें आम सर्जरी की तुलना में 7 से 10 मिनट ज्यादा लगते हैं लेकिन इसमें गलती की आशंका बिल्कुल कम हो जाती है इस संगोष्ठी में फरीदाबाद व पलवल के फिजियोथेरेपिस्टों ने भाग लिया।