नवजन मोर्चा समिति ने ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम को भेंट किया वॉटर कूलर व खाद्य सामग्री

0
1307
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नवजन मोर्चा समिति (रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में आज सेमसंग डाटा सिस्टम इंडिया(प्रा0.) लिमिटेड जसौला नई दिल्ली की युवा टीम जिसमें कीर्ति अरोड़ा, कुमार आनन्द, सोनिया भारद्वाज, छवि त्यागी, सन्नी, सुमित पाहवा, सुमित चांद, प्रभात कुमार मंडल व विजय कुमार ने दौरा कर वृद्वों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर सभी ने वृद्वों के साथ हंसी मजाक किया और उनकी जिन्दगी के खटटे मीठे अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया कि उनकी संस्था लावारिस और बेसाहारा वृद्वों को आश्रम में सहारा देती है क्योकि वृद्व हमारे पूज्नीय है और हमारे राष्ट की अमूल्य धरोहर है। उन्होनें बताया कि शहर के कुछ दानी सज्जनों के कारण उन्हें आश्रम चलाने में कभी कोई दिक्कत नहीं आई है। उन्होनें सेमसंग की युवा टीम का धन्यवाद किया जिन्होनें वृद्वों के लिए वॉटर कूलर और खाने पीने की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर पुण्य कमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here