Faridabad news, 28 Oct 2020 : अग्रवाल कालेज की बी कॉम फाईनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या के मामले में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत आज मृतक छात्रा के निवास पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि बेटी निकिता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराधों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है और इस हत्याकांड के हत्यारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा और कानून के तहत उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह पीडि़त परिवार के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री रावत ने पीडि़त परिवार का दुख बांटते हुए कहा कि आरोपी चाहे कितने भी रसूखदार परिवार से क्यों न हो, उनको किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के दोनों आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार लिया है और अन्य लोग जो भी इस वारदात को रचने या षडयंत्र बनाने में शामिल होंगे, उन्हें भी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के राज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है, इस मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। रावत ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और उनका मनोबल भी बढ़ाया।