Faridabad News, 09 Feb 2021 : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में चल रहे एनसीसीप्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को परेड.फायरिंग.शिप मॉडलिंग के साथ अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर में लगभग 150 से अधिक कैडेट्स निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। कैडेट्स के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें व्यवहारिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न विषयों से भी अवगत किया जा रहा है। इस शिविर में कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल कुमार सिंह द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ सविता भगत इस प्रशिक्षण शिविर का अत्यंत रुचि के साथ बारीकी से मुआयना करती हैं और जरूरी सुविधाओं को समय से उपलब्ध करने का प्रयास करती है। इस शिविर में अग्रवाल महाविद्यालय के ए.एन.ओ. डॉक्टर योगेश गोयल और डी.ए.वी. कॉलेज के ए.एन.ओ. कैप्टन सुनीता डूडेजा और ई एच अंसारी भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।