एनसीएलपी ने बनवाये गरीब व जरूरतमंदों के आधार कार्ड

0
1645
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 28 Jan 2019 : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई ने सेक्टर 15 मुख्य कार्यालय पर आधार कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंम्प में परियोजना के अतर्गत पढने वाले दर्जनों गरीब व जरूरतमंद बच्चों के आधार कार्ड बनाये गये। इस कैम्प की शुरूआत आधार यूआईडी हैड श्रवण गौड ने की थी। कैम्प की रूपरेखा बालश्रम परियोजना की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी और प्रोग्राम मैनेजर शिवकुमार ने तैयार की।
राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी ने बताया कि आज उन्होंने इस कैम्प में ऐसे बच्चों के आधार कार्ड बनवाये और अपडेट करवाये हैं जिन्हें समस्याओं का समाना करना पड रहा था और ये सब आधार यूआईडी हैड श्रवण गौड और हेंमत, राहुल, दीपक, अरविंद के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरैक्टर, रुकमनी, प्रोग्राम मैनेजर शिवकुमार, अशोक कुमार, पूजा, सीमा, मालती, गीता, प्रीति, हेमा, पूनम, शीतल, ईश्वर और ज्ञान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here