Faridabad News, 21 June 2019 : योग दिवस के मोके पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की इकाई राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना फरीदाबाद के सैकड़ो बच्चो और वालंटियर्स स्टाफ ने हुडा ग्राउंड सेक्टर 12 फरीदाबाद मे सीखे योग करने के तरीके तथा योग के फायदे| साथ ही साथ सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया| बच्चों ने यह शपथ ली कि वे बाल श्रम नहीं करेंगे| और योग को नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएंगे| यह कार्यक्रम परियोजना निर्देशक रूक्मणी कि देख रेख में किया गया|