February 22, 2025

NCR पेरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गयी ट्यूशन फीस और अन्य चार्जेज को लेकर विरोध जताया

0
20222
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2020 : आज DAV-14 फरीदाबाद पेरेंट्स Association और NCR पेरेंट्स Association और देश भर के अन्य राज्यों के पेरेंट्स ने मिलकर ट्वीटर पर नीजि स्कूलों द्वारा बढाई गयी ट्यूशन फीस और अन्य चार्जेज को लेकर विरोध जताया गया… देश भर के पेरेंट्स का कहना था इस #LockdDown के समय में जब सभी Business बंद हैं, लोगों की Job जा रही है,सैलरी नहीं मिल रही है ऐसे में स्कूलों का फीस बढ़ाना कैसे जायज है… पेरेंट्स का कहना था LKG-UKG और 1st-5th क्लास के बच्चों के लिए आनलाइन क्लास का कोई ज्यादा लाभ नहीं है बल्कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव ज्यादा हो रहा है….

पेरेंट्स का कहना था कि सरकारी स्कूल अपनी बैलेंस सीट स्कूल की वेबसाइट पर क्यों नहीं डालते हैं…

लोकतंत्र में शिक्षा जनता का मौलिक अधिकार है ऐसे में नीजि स्कूलों द्वारा इतनी फीस लेना संविधान की मुख्य धारणा का अपमना करना है

नीजि स्कूल सरकारी आदेशों का ना केवल उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि कानूनी आदेशों की धज्जियाँ उडाते हुए DAV Sector-14 फरीदाबाद ने ट्यूशन फीस को भी बड़ा दिया है और पिछले साल की तुलना में स्कूल ने इस साल फीस में 20% से लेकर 47% तक की वृद्धि की है जोकि हरियाणा सरकार के 23-4-2020 के आदेशों का साफ-साफ उल्लंघन है।

पेरेंट्स का कहना है कि इस स्कूल इस साल केवल ट्यूशन फीस ही ले और अन्य प्रकार के सारे चार्ज माफ किये जायें… इस संबध में हरियाणा सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे क्योंकि पुराने लेटर में बहुत सारी चीजों का नीजि स्कूल अपनी तरह मतलब निकाल कर अभिवावको को परेशान कर रहे हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *