February 23, 2025

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन के लिये नि शुल्क आवश्यक उपकरण वितरित किए जायेंगे : उपायुक्त जितेन्द्र यादव

0
DC_JY
Spread the love

फरीदाबाद, 21 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद जिले के वरिष्ठ नागरिकों को नि शुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु दिनांक 25.07.2022 से 29.07.2022 तक जिले में पांच दिवसीय पंजीकरण एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन करने जा रही है।

उपायुक्त फरीदाबाद जितेन्द्र यादव ने सभी जिला वासियों से आह्वान किया है कि इन शिविरों की सूचना अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने का कष्ट करें ताकि सभी जरूरतमंदों को लाभान्वित कराया जा सके।

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार ने बताया कि शिविरों में वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति अवश्य लेकर आए। इन शिविरो में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैसाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन परीक्षण शिविरो का आयोजन 25 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनहेड़ा खुर्द, 26 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना, 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी कलां, 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्ला और 29 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौज में किया जाएगा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *