Faridabad News : फरीदाबाद निवासी पीड़िता की शिकायत पर नीमका जेल में तैनात जेल वार्डर पर छेड़छाड़ व रेप के आरोप में वार्डर के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं 342, 376 B, 377 IPC के अंतर्गत FIR No. 691 dt 26/12/17 दर्ज कर दिया गया है।
पीड़िता मर्डर केस में सजा काट रहे अपने देवर से मिलने के लिए नीमका जेल में गई थी, जिसने बताया कि जेल में तैनात वर्दी वाले कर्मचारी ने मुझसे यह कहकर कि तेरी मिलाई/ मुलाकात मै करवा दूगां वह मुझे साइड में लेकर गया और मेरे साथ में रेप किया । जिसका मैं नाम नहीं जानती सामने आने पर पहचान सकती हूं।
यह मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आने पर उन्होंने डीसीपी बल्लभ गढ़ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्री विष्णु दयाल डीसीपी बल्लभगढ़ के आदेश पर थाना सदर बल्लभगढ़ में केस दर्ज कर लिया गया है लीगल एडवाइजर के सम्मुख महिला के बयान करा कर मेडिकल कराया जा रहा है आगे की तफ्तीश जारी है आरोपी कर्मचारी की शीघ्र ही पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।