नीरज शर्मा बने कांग्रेस पार्टी के सचेतक

0
1103
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Nov 2019 : एनआईटी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक नीरज शर्मा को पार्टी की तरफ से व्हिप (सचेतक) की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस पाटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के चुने हुए विधायकों में से चौ. आफताब अहमद को उप नेता, राव दान सिंह को महासचिव, वरुण चौधरी को सचिव, धर्मसिंह छोकर को कोषाध्यक्ष, भारत भूषण बत्रा को मुख्य सचेतक एवं नीरज शर्मा, चिरंजीव राव एवं शीशपाल सिंह को विधानसभा में सचेतक नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर नीरज शर्मा ने विपक्ष के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उनको पार्टी द्वारा दी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ पालन करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश की जनता की भलाई से सम्बंधित सभी मामलों एवं पाटी के हितों की रक्षा के लिए सदन की बैठक में हमेशा आवाज उठाता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here