नीरज शर्मा ने विधानसभा में उठाई क्षेत्र की जनता की आवाज

0
1425
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने विधानसभा के प्रथम सत्र में क्षेत्र की जनता की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया और विधानसभा स्पीकर से मांग की, कि जो भी वो क्षेत्र की समस्याएं विधानसभा सत्र में रखते हैं, उनके समाधान के लिए एक निश्चित समय तय किया जाए। उन्होंने एनआईटी विधानसभा में एक अस्पताल की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा में एकमात्र ईएसआई है, जिसमें वही लोग ईलाज करा सकते हैं, जिनका ईएसआई कार्ड हो। इसलिए क्षेत्र की आबादी और समस्याओं को देखते हुए एनआईटी विधानसभा में एक अस्पताल का होना अति आवश्यक है। नीरज शर्मा ने सदन की मीटिंग में बोलते हुए कहा कि 2014 में सैक्टर-55 में कॉलेज की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी थी, मगर उद्घाटन नहीं हुआ। उस कॉलेज को कौशल विकास यूनिवर्सिटी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया, इसलिए मेरा अनुरोध है कि उस बिल्डिंग में अस्पताल खोला जाएा। इसके अलावा नीरज शर्मा ने क्षेत्र के लोगों की पीने के पानी, सीवर एवं बिजली की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए ठोस कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा जोकि बडख़ल, फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ विधानसभ से टच करती है में पानी की समस्या काफी गंभीर है। एनआईटी विधानसभा गरीब मजदूरों की बस्ती और यहां के लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं, जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। इसलिए एनआईटी विधानसभा की पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान कराया जाए। विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की बात भी सदन की मीटिंग में रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here