निगमायुक्त व ईको ग्रीन मैनेजमेंट के बीच हुई वार्ता में मांगों पर सहमति

0
1359
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Nov 2019 : नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल, निगमायुक्त व ईको ग्रीन मैनेजमेंट के बीच हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बन गई है। आगामी पांच दिसम्बर तक सभी ईको ग्रीन व सीवर विभाग से निकाले गए सीवरमैनों को ड्यूटी पर वापिस लिया जाएगा। संघ नेताओं ने निगम प्रशासन व ईको ग्रीन मैनेजमेंट को चेतावनी दी है कि अगर पांच दिसम्बर समझौते के तहत ईको ग्रीन के कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापिस नहीं लिया गया तो 6 दिसम्बर से निगम मुख्यालय पर आन्दोलन होगा। आज की इस वार्ता में निगम की ओर से निगमायुक्त सोनल गोयल, चीफ इंजीनियर डी.सी. भास्कर, एस.सी. विरेन्द्र कर्दम, स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा, एक्सईएन श्याम सिंह, वित्त नियंत्रक सतीश कुमार, ईओ सुमन, ईको ग्रीन कम्पनी के एमडी मि. जोंग चाऊ, चीफ आडिटर मिस निंग, डिप्टी सीईओ संजय शर्मा, सहायक जरनल मैनेजर आनन्द सूद, प्रबंधक मनीष अग्रवाल तथा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपमहासचिव सुनील कुमार चिण्डालिया, जिला प्रधान गुरूचरण खाण्डिया, जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सेनीटेशन यूनियन के सचिव दीपचंद हंस, सचिव सोमपाल झिझोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, कैशियर जितेन्द्र छाबड़ा, ईको ग्रीन के यूनियन के नेता मोहरपाल व सीवरमैन यूनियन की ओर से श्योराज सिंह आदि उपस्थित थे।

इन मांगों पर बनी सहमति
ईको ग्रीन के निष्कासित सभी ड्राईवरों व सुपर वाईजरों, सीवरमैन विभाग से निकाले गए आऊटसोर्स के कर्मचारियों को पांच दिसम्बर तक होगी ड्यूटी वापिस, ईको ग्रीन कर्मचारियों के वेतन, ईएसआई व ईपीएफ का तुरन्त प्रभाव से भुगतान करने, सेवानिवृत कर्मचारियों का बकायाजात देने तथा कई अन्य मांगों पर सहमति बनी है।

कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपमहासचिव सुनील कुमार चिण्डालिया ने कहा कि यदि निगम प्रशासन व ईको ग्रीन मैनेजमेंट ने पांच दिसम्बर तक निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं किया तो निगम मुख्यालय पर छह दिसम्बर से आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here