February 23, 2025

नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

0
12
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के नोडल अधिकारी डॉ राकेश पाठक के मार्गदर्शन में ग्राम चंदावली में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामवासियों एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों ने लगभग 20 दिनों तक अभ्यास करके एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक के निर्देशन में इस नाटक को तैयार किया एवं ग्राम चंदावली में लोगो के सम्मुख प्रदर्शित किया। ग्राम वासियों ने नाटक के दौरान तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को शौचालयों का निर्माण, खुले में शौच जाने से होने वाले हानिकारक परिणाम, ग्राम में वृक्षारोपण, पॉलीथिन का बहिष्कार, प्लास्टिक का दोबारा प्रयोग, कचरे का निस्तारण तथा उसको रिसाइकिल करना, प्लास्टिक बॉटल्स का कम से कम प्रयोग करना, गलियों, नालियों एवं अपने आस पास के वातावरण को साफ रखना, गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग इकठ्ठा करना आदि की जानकारी दी गई। ग्रामवासियों ने विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा तथा ग्राम को स्वच्छ रखने की शपथ ली। ग्रुप लीडर हिमांशु ने सभी मौजूद लोगो का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ राकेश पाठक, आदित्य झा, अभिजीत झा, प्रवेश कुमार, कुलदीप, दिवांशू, सोनिया, पूजा, नर्वड़ा, मोनिका, पिंकी, शरद, विमलेश राज, ग्राम वासियों जसवंत पवार सहित अनेक विद्यार्थी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *