नेहरू कॉलेज के छात्रों ने चलाया पेड़ बचाओ हरियाली लाओ अभियान

0
1525
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने ग्राम चंदावली में पेड़ बचाओ हरियाली लाओ अभियान की शुरूआत की। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश पाठक के साथ छात्र छात्राओं की एक टीम ने चंदावली ग्राम में पूर्व में लगे हुए पोधों के आस पास गड्ढे खोदकर साफ सफाई की और मिट्टी और खाद डालकर उनको पोषित किया जिससे वे जल्दी बड़े हो सके। ग्राम वासियों ने भी इस मुहिम में विद्यार्थियों का साथ दिया। इस अभियान का मक़सद पेड़ो की सुरक्षा एवं उनकी बृद्धी के साथ लोगो को संदेश देना था कि पौधरोपण के साथ साथ उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है। इस अभियान में डॉ. राकेश पाठक, प्राध्यापक जोरावर सिंह, ग्रामवासी जसवंत पवार, छात्र हिमांशु, अमन चौहान, कुलदीप, आदित्य झा, अभिजीत झा ,संजय, विमलेश, शरद, परवेश, तरुण नेगी, शिव कुमार, छात्रा नवर्दा, पिंकी, सोनिया, सपना, अनीता, अर्चना आदि अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here