Faridabad News, 01 Aug 2020 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशानुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता एवं अधिवक्ता अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की टीम ने आज सुबह सोहना चौक बल्लभगढ़ में ट्रैफिक पुलिस को सैनिटाइजर एवं मास्क दिए एवं वहां पर लोगों को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में एवं हेलमेट सीट बेल्ट के बारे में भी जागरूक किया गया सभी लोगो को बताया गया की आप ट्रैफिक के नियमों का पालन करो वरना मास्क का 500 रुपए का चालान कही भी कट सकता हैं शहर में ट्रैफ़िक के सीसीटीवी हर जगह काम कर रहें हैं शहर में लाल बत्ती पार ना करें वरना आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियम का पालन करें पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें क्योंकि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में ट्रैफिक के चालान 10 गुना हो चुके हैं
सुबह-सुबह ड्यूटी जा रहे लोगों को बताया के आप घर से बाहर जाने से पहले मास्क ज़रूर लगाए वरना मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना है।
आज इस जागरुक अभियान सरदार देवेंद्र सिंह, बजरंग तोषनीवाल, राजेंद्र कुमार, सौरव बिंदल, राम सिंह मोज़ूद रहें।