माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित

0
1529
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट का चुनाव माहेश्वरी सेवा सदन 160 सेक्टर-7ए (निकट गुरूद्वारा) में माहेश्वरी मंडल द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी गुलाब बिहानी व रमेश जाजू की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से महेश गटटनी को अध्यक्ष, डॉ.अरूण माहेश्वरी को उपाध्यक्ष, सुशील सोमानी को उपाध्यक्ष, शैलेश मूदड़ा को सचिव, मनीष नेवर को सह सचिव,दुर्गा प्रसाद मूदड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष सुशील नेवर, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद माहेश्वरी, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप कोठारी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को मिठाई खिलाई और बधाई देते हुए कहा नई कार्यकारिणी सभी को साथ लेकर चलेगी और सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढक़र भाग लेगी। नवनियुक्त प्रधान महेश गटटनी ने कहा कि माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट पिछले 35 वर्षो से सेवा के कार्य में जोर शोर से लगा हुआ है और सेवा के कार्य को आगे और बढ़ाएगें। इस अवसर पर रमेश झंवर, राकेश सोनी, रामकुमार राठी, मांगेलाल मूदड़ा, हरि सोमानी, विनोद बिहानी व समाज के अन्य लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here