Faridabad News, 01 Sep 2019 : एनबीटी रहागिरी हुड्डा कंपलेक्स सेक्टर 12 फ़रीदाबाद में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद, ट्रैफिक पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमिनी फाउंडेशन (रजि.) द्वारा फरीदाबाद उपायुक्त अतुल द्धिवेदी के आदेशअनुसार एवं फरीदाबाद के एडीसी और सचिव आरटीए धर्मेंद्र सिंह के निर्देशअनुसार एवं राजकुमार राणा, सतीश आचार्य के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया गया। जिसमें नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 सड़क सुरक्षा के बारे में राहगीरी में आने वाले सभी पुरुषों महिलाओं एवं कॉलेज के बच्चों को ट्रैफ़िक ताऊ विरेंदर सिंह बलहारा ने बताया। अब एक नया मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक कानून आज 1 सितम्बर 2019 लागू हो गया है। जिसमें वाहन चालकों को 10 गुना गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। इसलिए आप सभी सड़क पर चलते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें। आपका जीवन बहुत अनमोल है इसका कोई मोल नहीं है। जान है तो जहान है हमेशा सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें, कान में मोबाइल लीड बिल्कुल ना लगाएं, जिससे दुर्घटना हो सकती है। नाबालिग़ बच्चों को वाहन ना दे, वरना माता पिता को जेल हों सकती है। श्री देवेंद्र सिंह ने लोगों को समझाया की शहर में चोथी आँख सीसीटीवी केमरे भी जल्द शुरू होने वाले हैं। जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोग ईमानदार बनेगे एव ट्रैफ़िक पुलिस कीं तरफ़ से ई चालान शुरू कर दिया गया हैं। जिससे दुर्घटना करने वाला अपराध करने से बच नहीं सकेगा। आप सभी नो पार्किंग में गाड़ी बिल्कुल ना खड़ी करें। कृपया अपनी साइड में ही चलें उल्टी साइड बिल्कुल ना चले क्योंकि नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में आपको सड़क पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। तो इसलिए सड़क पर सावधानी चलें ट्रैफिक नियमों का पालन करें हेलमेट सीट बेल्ट हमेशा लगाएं मोबाइल का यूज बिल्कुल ना करें कान में फ़ोन लीड लगा कर ना चले। अपने नाबालिक बच्चे को अब बाहन बिल्कुल ना दें नहीं तो आपको 25000 पर जुर्माना एवं 3 साल की जेल हो सकती है। इसलिए अपने बच्चे को प्यार दे वाहन नहीं क्योंकि आप सभी का जीवन बहुत अनमोल है सड़क पर गाड़ी अपनी स्पीड में ही चलाएं।
आज हमारे इस अभियान में ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के सरदार देविंदर सिंह, सचिन चौधरी, अमित चौधरी, रवि सोनी, बिजेन्द्र सैनी, वज़ीर सिंह डागर, तारा, सौरव बिंदल, दिनेश ,सुष्मिता, विकास, सतीश एवं हिमांशु सैनी मौजूद रहें।