होटल पार्क प्लाजा में मनाया गया करोना प्रोटोकोल के तहत नया साल

0
597
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Jan 2022: Faridabad sector 21 – हर साल के भाँति इस साल भी पार्क प्लाज़ा में नए साल का जश्न मनाया गया।। आपको बता दें कि नए साल के जश्न में पार्क प्लाज़ा ने सरकार द्वारा दी गई तमाम करोना गाइडलाइनस को फ़ॉलो किया और सोशल डिस्टन्स का ध्यान रखते हुए पार्टी में ४०/ ५० % लोगों को ही पार्टी में आने दिया गया।। साथ ही सेनिटाईज़र से लेकर टेम्परेचर चेक करने की सारी बातों का ध्यान रखा गया।।
वहीं इस बारे में मेनेज़र ने बताया कि इस बार हमने कोई मुनाफ़ा नहीं कमाया है क्योंकि ज़्यादा लोगों को बुलाने की अनुमति सरकार ने हमें नहीं दी थी हमने बहुत ही सावधानी के साथ नए साल के जश्न की पार्टी यहाँ रखी थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here