नवनियुक्त अध्यक्ष आनन्द राजपूत का फूलमालाओं से किया स्वागत

0
1233
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजीव गांधी स्टडी सर्कल फरीदाबाद का आनन्द राजपूत को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर आनन्द ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व पं.शिवचरण शर्मा, विधायक ललित नागर, पूर्व शारदा राठौर, अधिवक्ता विकास वर्मा, राजेश खटाना व पूर्व प्रदेश सचिव नंद किशोर का आभार जताया।

इस मौके पर नेहरू कॉलेज में राजीव गांधी स्टडी सर्कल की टीम ने नवनियुक्त अध्यक्ष आनन्द राजपूत का फूलमालाओं व बुक्के देकर स्वागत किया। राजपूत ने कहा कि फरीदाबाद के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में राजीव गांधी स्टडी सर्कल विद्यार्थियों की सहायता के लिए अभियान चलाएगा।

इसके अलावा सभी कालेजों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाएगें। इस संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा ऊर्जावान युवाओं को आगे बढऩे का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा कालेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ शिक्षकों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा तथा पौधारोपण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here