Faridabad News, 13 Aug 2022 : एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपने निगम मुख्यालय, देश भर में स्थित पावर स्टेशनों, परियोजनाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों और अन्य यूनिटों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन कर रही है। श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी के नेतृत्व में 13 अगस्त, 2022 को एनएचपीसी आवासीय परिसर, फरीदाबाद में ‘तिरंगा मार्च’ का आयोजन किया गया, जिसमें श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) और श्रीमती सुधा सिंह, अध्यक्षा, महिला कल्याण समिति, एनएचपीसी के साथ बड़ी संख्या में एनएचपीसी कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। यह ‘तिरंगा मार्च’ बड़े उत्साह और देशभक्ति के अपार जोश के साथ आयोजित किया गया। तिरंगा मार्च के पश्चात श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी के नेतृत्व में ‘टीम सोलर’ और श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी के नेतृत्व में ‘टीम विंड’ के बीच एक ‘सद्भावना क्रिकेट’ मैच का भी आयोजन किया गया। टीम सोलर ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।