एनएचपीसी ने मनाई बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

0
296
Spread the love
Spread the love

Faridabad : भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 17 अप्रैल, 2023 को अपने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।डॉ. (प्रो.)किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, माननीय सांसद (लोकसभा) एवं अध्यक्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

डॉ. (प्रो.)किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी,माननीय सांसद के साथ श्री बिस्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं)तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके इसकार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी ने इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सिद्धांतों और उपलब्धियों पर एक विशेष व्याख्यान दिया एवं डॉ. अंबेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ.अंबेडकर को एक उत्कृष्ट विश्व नेता एवं जननायकहोने के साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के चैंपियन के रूप में परिभाषित किया। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) श्री बिस्वजीत बासु ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने राष्ट्र के लिए अनेक प्रकार से योगदान दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here