Faridabad News, 26 Jan 2022: एनएचपीसी लिमिटेड के निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद में देश का 73वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा ध्वज फहराने तथा राष्ट्रगान के साथ हुई।
श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने पूरे एनएचपीसी परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर अपने सम्बोधन मेंसीएमडी, एनएचपीसी ने कहा कि भारत का संविधान हमारे देश के जीवंत लोकतंत्र एवं विकास की नींव है।उन्होंने राष्ट्र के विकास में एनएचपीसी द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की और सभी कार्मिकों को पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र के लिए काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पिछले कुछ वर्षों में कोविड महामारी की चुनौतियों के बावजूद, एनएचपीसी ने अपने सभी पावर स्टेशनों का निर्बाध संचालन किया है और यह सुनिश्चित किया है कि सभी परियोजनाओं पर निर्माण गतिविधियां निर्बाध रूप से जारी रहें। उन्होंने इस अवधि के दौरान चुनौतियों का सामना करने में कार्मिकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और दिखाए गए समर्पण की भी सराहना की। उन्होंने एनएचपीसी मेडिकल टीम द्वारा निभाई गई भूमिका को भी सराहा तथा अभूतपूर्व प्राकृतिक संकट के बीच उनके द्वारा किए गए अथक कार्य की प्रसंशा की।
सीएमडी, एनएचपीसी ने आगे बताया कि एनएचपीसी नई परियोजनाओं को लेने के लिए तेजी से आगे बढ़ी है और एनएचपीसी का वर्तमान पोर्टफोलियो लगभग 45000 मेगावाट है जिसमें पावर स्टेशन, निर्माणाधीन परियोजनाएं और मंजूरी के विभिन्न चरणों के तहत परियोजनाएं शामिल हैं।इसके साथ ही, एनएचपीसी श्री आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री द्वारा एनएचपीसी हेतु निर्धारित किए गए 50000 मेगावाट के लक्ष्य के काफी समीप है।
समग्र सामाजिक उत्थान के लिए एनएचपीसी द्वारा निभाई गई उत्कृष्ट भूमिका की सभी स्तरों पर सराहना की गई है। गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत, एनएचपीसी को ‘सैनिटाइजेशन’ के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन, फरीदाबाद द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।