एनएचपीसी ने 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

0
480
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2022 : एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 21 जून 2022 को पूरे उत्साह के साथ अपने सभी स्थानों पर 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा सिंह के साथ एनएचपीसी आवासीय परिसर, सूरजकुंड,सैक्टर- 41,फरीदाबाद में आयोजित एक सामूहिक योग सत्र में भाग लिया। श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (परियोजनाएं)ने अपनी धर्मपत्नीश्रीमती पुष्पा चौबे, श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त)ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री गोयल एवं श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओने भी 300 से अधिक एनएचपीसी कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने कहा कि स्वस्थ मन और शरीर के विकास के लिए योग बहुत उपयोगी है। उन्होंने सभी से आगे भी योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने को कहा जिससे कार्य आसान होगा और जीवन में तनाव कम होगा।

योग सत्र का संचालन ‘भारतीय योग संस्थान और अनुसंधान केंद्र’, नई दिल्ली के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किया गया। एनएचपीसी द्वारा 8 जून 2022 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अंतर्गत निगम मुख्याशलय, क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में अपने कार्मिकों के लिए लाइव और ऑनलाइन योग सत्रों की एक श्रृंखला का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here