एनएचपीसी कॉर्पोरेट ऑफिस टीम ने जीता एनएचपीसी अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट

0
780
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Dec 2021: एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने फरीदाबाद में दिनांक 29 से 30 दिसंबर 2021 तक दो दिवसीय एनएचपीसी अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट व सेलेक्शन ट्राइल्स आयोजित किया।एनएचपीसी कॉर्पोरेट ऑफिस कीटीमऔर एनएचपीसी क्षेत्रीय बनीखेत की टीम के बीच फाइनल मैच 30 दिसंबर 2021 को विजय यादव रेज़िडेन्शल क्रिकेट अकादमी, भोपानी, फरीदाबाद में खेला गया।एनएचपीसी कॉर्पोरेट ऑफिस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर एनएचपीसी क्षेत्रीय बनीखेत की टीमको 16 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट कर फाइनल मैच 84 रन से जीत लिया। श्री हरीश राणा को 67 गेंदों में 84 रन बनाएं और उन्हे मैन ऑफ मैच चुना गया।

इस एनएचपीसी अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉर्पोरेट ऑफिस, क्षेत्र बनीखेत, क्षेत्र जम्मू, क्षेत्र सिलीगुड़ी और ईटानगर और क्षेत्र चंडीगढ़ सहित एनएचपीसी के विभिन्न स्थानों से कुल पांच टीमों ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here