एनएचपीसी लिमिटेड माननीय केन्द्रीय विद्युत मंत्री द्वारा ‘राज भाषा शील्ड’ प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

0
532
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 may 2022 : आर.के. सिंह, माननीय केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री द्वारा एनएचपीसी लिमिटेड को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए माननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री की अध्यक्षता में हुई हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम पुरस्कार और वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय पुरस्कार नई दिल्ली में 12 मई 2022 को प्रदान किया गया। श्री ए.के.सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी लिमिटेडने माननीय केन्द्रीय विद्युत मंत्री महोदयके कर-कमलों से ये पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर श्री कृष्ण पाल गुर्जर, माननीय राज्य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, श्री अलोक कुमार, सचिव (विद्युत), विद्युत मंत्रालय व राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी व समिति के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान ही एनएचपीसी की राजभाषा पत्रिका “राजभाषा ज्योति” के नवीनतम अंक व डॉ. राजबीर सिंह, समूह महाप्रबंधक(राजभाषा) द्वारा लिखित हिंदी पुस्तक “भारतीय संस्कृति में प्रबंधन” का विमोचन भी माननीय मंत्री महोदय के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एनएचपीसी को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा नौ बार “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here